पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन नशा मुक्ति पर प्रभातफेरी

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार 21 फरवरी को पुलिस सप्ताह का शुभारंभ किया गया था. पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन 22 फरवरी को दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के गौशाला परिसर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नरायण यादव ने नशा मुक्ति पर प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री यादव ने कहा कि समाज में पुलिस और पब्लिक के बीच एक बेहतर समन्वय स्थापित हो इसके लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. प्रभात फेरी, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक किशोर कुमार के नेतृत्व में शहर के कॉलेजों, प्रखंड कार्यालय और मोहल्ले में भ्रमण कर नशे से दूर का संदेश देने का काम किया. 

मौके पर मेजर जे.के. सिंह, सदर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, शिक्षक विजय कुमार सिंह, डॉ वंदना कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. 23 फरवरी को कर्पूरी चौक एवं कॉलेज चौक पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाएगा.

पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन नशा मुक्ति पर प्रभातफेरी पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन नशा मुक्ति पर प्रभातफेरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.