भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मधेपुरा जिले का 23वां जिला सम्मेलन पुरैनी में संपन्न

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मधेपुरा जिले का 23वां जिला सम्मेलन ग्राम पुरैनी बिहार में 17 एवं 18 फरवरी को संपन्न हुआ.

सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव अवधेश कुमार ने किया. इस अवसर पर राज्य सेक्रेटेरिएट सदस्य महिला नेत्री रामपरी भी मौजूद थी. 2 दिनों के सम्मेलन का संचालन एक अध्यक्ष मंडल द्वारा किया गया, जिसमें कामरेड श्याम नंद गिरी, श्याम सुंदर यादव, कमलेश्वरी साह थे.

तमाम राजनीति सामाजिक मुद्दों पर चर्चा एवं परिचर्चा के बाद सम्मेलन 21 कामरेडों का एक जिला कमेटी का गठन किया जो निम्न प्रकार है:

कामरेड मनोरंजन सिंह, कामरेड गणेश मानव, कामरेड कमलेश्वरी सा, कामरेड श्यामा नंद गिरी, कामरेड कृत नारायण यादव, कामरेड ललन यादव, कामरेड कृष्ण कुमार यादव, कामरेड राजेंद्र प्रसाद यादव, कामरेड कामेश्वर पासवान, कामरेड श्याम सुंदर यादव, कामरेड श्याम सुंदर यादव उर्फ सेमी यादव, कामरेड राजकिशोर सरदार, कामरेड संतोष पासवान, कामरेड नारायण मंडल, कामरेड दारुना पंडित, कामरेड उपेंद्र मेहता, कामरेड भीम नारायण शर्मा, कामरेड कैलाश ऋषिदेव, कामरेड वैद्यनाथ यादव, कामरेड गजेंद्र यादव, कामरेड अखिलेश यादव, 

वहीं जिला सम्मेलन में पुनः कॉमरेड मनोरंजन सिंह को जिला सचिव बनाया गया.

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मधेपुरा जिले का 23वां जिला सम्मेलन पुरैनी में संपन्न भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मधेपुरा जिले का 23वां जिला सम्मेलन पुरैनी में संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.