मधेपुरा में पहली बार हुआ वुशू खेल का आयोजन

मधेपुरा में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहली बार इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में वुशू खेल का भी आयोजन किया गया.

इस खेल में कुल 13 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें से 03 बच्चे प्रथम स्थान ध्रुव कुमार, पारश कुमार, सिंटू कुमार, आयुष रॉय एवं द्वतीय स्थान पर रोहित कुमार, श्रवण कुमार, अर्णव कुमार, हरिओम कुमार तथा लड़की में प्रथम स्थान आयुषि रॉय, आरजू परवीन, अंजली सिंह द्वितीय स्थान पर जान्हवी, ऐंजल प्रिंस रही. इसमें से चयनित बच्चे आगामी फरवरी 2022 में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मो. अली, मनीष कुमार साह एवं राजू कुमार थे.

इस अवसर पर वूशु संघ के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार यादव एवं सचिव विवेक कुमार ने बताया कि वुशू एक चीनी मार्शल आर्ट खेल है. लड़ाई गतिविधियों के साथ आंतरिक और बाहरी दोनों तरह के अभ्यास इसमें किए जाते हैं. इसे दो वर्गों ताओलो और संसौ में बांटा गया है. ताओलो में मार्शल आर्ट पैटर्न, एक्रोबैटिक मूवमेंट्स और तकनीकी कला शामिल है.

इस अवसर पर बाबुल कुमार, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.




मधेपुरा में पहली बार हुआ वुशू खेल का आयोजन मधेपुरा में पहली बार हुआ वुशू खेल का आयोजन Reviewed by Rakesh Singh on December 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.