कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता कथा वाचन का श्री गणेश

मधेपुरा शहर के सागर सेवा सदन परिसर मे मंगलवार को आठ दिवसीय श्रीमदभगवत गीता कथा का आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा से आगाज हुआ। इस मौके पर पुरानी बाजार स्थित शिवालय से सैंकड़ों महिलाओं ने गाजा बाजा के साथ भागवत गीता कथा  प्रवाचक कोलकोता से पधारे 24 वर्षीय श्री पंडित शिवम् विष्णु पाठक जी महाराज के साथ यात्रा निकाली. साथ ही आयोजककर्ता प्राणसुखका परिवार के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल थे। कलश यात्रा जब आयोजन स्थल पहुंचा तो वहाँ आयोजककर्ता ने पुष्प वर्षा के श्री राम के नारे से स्वागत किया।

कलश की पूजा आराधना के पश्चात कलश यात्रा का श्री गणेश हुआ । कलश यात्रा मे श्रीमद्भागवत प्रवाचक के साथ सैकड़ो परौहित पांव पैदल सागर सदन पहुंचे । यात्रा  के दौरान एक तरफ की  पुष्प वर्षा  के साथ श्रध्दालु भक्ति गीत पर महिला पुरूष झूमते रहे और इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बन गया था । कथा वाचक श्री पाठक अपने 40 सदस्य टीम के साथ आये हैं ।

कार्यक्रम मे राम निरंजन प्राणसुखका, अरूण प्राणसुखका, विनोद प्राणसुखका, श्रवण प्राणसुखका, वलदेव प्राणसुखका,  सुरेश प्राणसुकखा, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल  हरि प्राणसुकखा, दामोदर प्राणसुकखा, जय प्रकाश, घनश्याम अग्रवाल, सखी अग्रवाल, मनीष सर्राफ, आनन्द, विकाश, राजेश सर्राफ उपस्थित थे।

कार्यक्रम की सफलता मे सुरेश कुमार प्राणसुखका, प्रमोद, मुकेश, प्रदीप का सराहनीय रहा ।

मालूम हो कि 24 वर्षीय  श्रीमद्भागवत गीता कथा वाचक पंडित शिवम् विष्णु पाठक अपने बाल्यकाल से वृन्दावन मे बाल अनुरागी बने । उन्होने अब तक देश और विदेश में 89 जगहों पर श्रीमद्भागवत गीता व राम कथा वाचन किया है और अब वे 90वें कथा वाचक रूप में पधारे हैं ।

कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता कथा वाचन का श्री गणेश कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता कथा वाचन का श्री गणेश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.