दो दिनों के अंदर दोनों ही मामले का किया उद्भेदन. मामले में चार्जशीट दायर कर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मुकर्रर करवाने की कार्रवाई की जाएगी.
सदर एसडीपीओ मधेपुरा, सर्किल इंस्पेक्टर मधेपुरा, मुरलीगंज थाना अध्यक्ष, तकनीकी सेल के साथ टीम गठित कर 5 घंटे के अंदर हत्याकांड एवं 72 घंटे के अंदर व्यवसाई के साथ लूट की घटना का किया उद्भेदन.
आज गुरुवार दिन के 3:00 बजे आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा योगेंद्र कुमार द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया गया कि मंगलवार को देर रात सहरसा सोनबरसा के किराना व्यापारी गुलाबबाग से किराना सामान खरीद कर लौट रहे थे, इसी क्रम में उन्हें मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोल नहर से थोड़ी दूर पश्चिम चिलम चौक पर मारुति सुजुकी कार पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ मधेपुरा अजय नारायण यादव, सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, थाना अध्यक्ष मुरलीगंज एवं तकनीकी सेल के नेतृत्व में टीम ने तीन अपराधियों को 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपराधियों द्वारा प्रयोग में लाए गए कार मारुति अल्टो जिसका नंबर डब्लू बी 02 एम 8839 एवं हत्या में उपयोग किए गए देसी कट्टे को भी बरामद कर लिया.
वहीं उन्होंने बताया कि रविवार को मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में सेंट्रल बैंक के पास खाद बीज व्यवसाई चंद्रशेखर अग्रवाल उर्फ चंदू अग्रवाल पर अपराधियों ने दुकान पर पहुंच कर गल्ला लूटने का प्रयास किया था और कट्टे के बट से सर पर वार कर घायल कर दिया था. वहां से हथियार भी बरामद हुआ था, अपराधी भागने में सफल हुए थे.
दोनों ही घटना मुरलीगंज थाना कांड सं.- 398/2021 मुरलीगंज थाना कांड सं.-390/21 में तीन अभियुक्त 01. धर्मेन्द्र कुमार उर्फ केशव यादव पिता उमेश यादव सा- नौलखी वार्ड नं.-07 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया. 02. प्रत्युष कुमार पिता शशि प्रसाद यादव सा- नौलखी थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया. 03. राजेश कुमार पिता धीरेन्द्र प्रसाद यादव सा- विष्णुपुर थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा के मुख्य अभियुक्त हैं. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई जारी है.
गौरतलब हो कि मुरलीगंज थाना कांड संख्या में गिरफ्तार कुल तीन अभियुक्त में से दो अपराधकर्मी उक्त दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.बताया गया कि दो दिनों के अंदर दोनों ही मामले के उद्भेदन में चार्जशीट दायर कर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मुकर्रर करवाने की कार्रवाई की जाएगी.
No comments: