कई मामलों के आरोपी अपराधी को हथियार सहित सिंहेश्वर पुलिस ने धर दबोचा

मधेपुरा के सिंहेश्वर पुलिस ने कई मामलों में शामिल शातिर अपराधी नितिश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता पाई. 


इस बावत थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए एसआई विजय पासवान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. जिसमें एएसआई उमेश कुमार, ज्योतिष कुमार भगत, नवीन कुमार, आशिष कुमार, चौकीदार नजीर खां, रजनीकांत, श्याम कुमार को शामिल कर अपराधी को गिरफ्तार करने भेजा गया. वहीं पुलिस टीम को देखते ही उक्त अपराधी भागने लगे और पुलिस टीम ने लगभग दो किलोमीटर दूर नदी के पास उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. 


वहीं उक्त अपराधी गिद्धा वार्ड नंबर 4 निवासी नितिश कुमार पर शंकरपुर और सिंहेश्वर थाना में 4 आपराधिक मामले दर्ज है. जिसमें 11 जून को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में उक्त आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर बैहरी चिमनी के पास पक्की सड़क पर हथियार के बल पर 27 हजार 492 रूपया लूट लिया था. वहीं 18 जुलाई को शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा जयपुर में सिंहेश्वर अंतर्गत डंडारी स्टेट बैंक लूटने की योजना बना रहे थे. इसी क्रम में शंकरपुर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच गई. उसे देखकर सभी 7 लोग फायरिंग करते हुए भागने लगे. इस दौरान पुलिस द्वारा 4 साथियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया था. 


वहीं 7 अगस्त को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी डोमा चौक पर फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से 74 हजार 450 रुपया व टैब हथियार के बल पर लूट लिया था और 10 अगस्त को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के इटहरी गहुमनी में डकैती की योजना बना रहे थे. उसी दौरान वहां सिंहेश्वर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख कर सभी अपराधी भागने लगे, जिसमें 2 अपराधी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों के पास से 1 देशी पिस्टल, 1 कट्टा और 5 गोली भी बरामद हुआ था. उक्त अपराधी को जेल भेज दिया गया.


कई मामलों के आरोपी अपराधी को हथियार सहित सिंहेश्वर पुलिस ने धर दबोचा कई मामलों के आरोपी अपराधी को हथियार सहित सिंहेश्वर पुलिस ने धर दबोचा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 18, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.