दरअसल जिले के बिहारीगंज प्रखंड के 10 पंचायतों में होना है मतदान. मतदान को लेकर मधेपुरा डीएम श्याम बिहारी मीना और एसपी योगेन्द्र कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज प्रखंड में सातवें चरण में मतदान होना है. इस चुनाव में 10 पंचायत के 72062 मतदाता प्रखंड के 138 बूथों पर 282 पदों के लिए खड़े 1312 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
वहीं डीएम व एसपी ने बताया कि भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. साथ ही मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए भारी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है जिससे कहीं से भी कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी.
No comments: