'बच्चों को किताबों से दोस्ती करा दें, बच्चे स्वतः अपनी मंजिलें प्राप्त कर लेंगे': डीएम

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर -19 मधेपुरा में प्री. नर्सरी कक्षा का शुभारंभ माननीय जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं मुख्य अतिथि डा० अरूण कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.


विद्यालय निदेशक डा० बन्दना कुमारी ने पुष्प, गुच्छ, पाग व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया. विद्यालय के सचिव गजेन्द्र कुमार ने मोमेंटो व पाग से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. 


इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़ कर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. नन्हें-मुन्हें बच्चों ने पारंपरिक व आधुनिक गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि आज बाल दिवस है और नेहरू जी की जयंती है. उन्होने बच्चों और अभिभावकों से अपने दिल की तीन मुख्य बातें कही, बच्चों को प्रश्न पूछने की आजादी दे, वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दें, जात-पात धर्म, ऊँच नीच से आगे बढ़कर केवल और केवल समाज के विकास में देश के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें और अति महत्वपूर्ण बातें कहीं कि एक छात्रों के लिए लाइब्रेरी अवश्य होने चाहिए. उन्हें किताबों से दोस्ती करा दें, फिर बच्चे स्वतः अपनी मंजिलें प्राप्त कर लेंगे. सरस्वती का वास घर में, विद्यालय में जहाँ भी वो रहेंगें किताबें और लाइब्रेरी होने चाहिए. 


वहीं बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं मानसिक, शारीरिक व शैक्षणिक विकास पर डा० अरूण मंडल ने कहा कि कोरोना के पश्चात बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. निदेशक डा० बन्दना कुमारी ने कहा कि बहुप्रतीक्षित एवं लंबे समय से अभिभावकों की माँग थी कि प्री. नर्सरी कक्षा की व्यवस्था हो. उन्होंने बाल दिवस पर बच्चों को बेहतर उपहार दिया. आज से 2.5 साल से 6 साल तक के छात्र-छात्राओं का एक सप्ताह तक निःशुल्क नामांकन चलेगा. आधुनिक सुविधाएँ प्ले किट के साथ आकर्षक झूले, खिलौने एवं एजुकेशनल किट के साथ खेल व मनोरंजन के साथ शिक्षा व्यवस्था. फाउन्डेशन को मजबूती देने का प्रयास एवं FIN- Fluency, Literacy Numeraey को बढ़ावा देना, आदि. 


इस अवसर पर हॉली क्रॉस स्कूल 12वीं पास आउट छात्र एवं मेडिकल नीट 2021 में क्वालीफाई दो छात्र सोनल प्रांजल व प्रतीक राज को जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र व 5000 रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. दोनों छात्रों में सोनल प्रांजल ने प्रथम प्रयास में मेडिकल परीक्षा उर्त्तीण किया, वहीं प्रतीक राज ने दूसरे प्रयास में. इस अवसर पर हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल मधेपुरा में गठित स्काउट दल, गाइड कम्पनी रोवर क्रू रेंजर टीम, कब पैक, फलोक टीम कब (स्काउट) बुलबुल (गाइड) के बच्चों ने कब और बुलबुल उत्सव के रूप में बाल दिवस मनाया. माननीय जिला पदाधिकारी ने रोटरी क्लब अध्यक्ष पी.के. मधुकर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं भारत स्काउट एंड गाउड जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया. 


इस अवसर पर डा० ए.के. निरंजन, डा० विवेका बी.एन.एम.यू., मधेपुरा कैलाश अग्रवाल, महेन्द्र प्र० यादव, ब्रहमदेव यादव, पैथोलॉजी संघ के सचिव मनोज कुमार, बी.डी.ओ. डा० कुन्दन कुमार, सरिता कंठ, आरती घोष सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे. मंच संचालन महक यादव वर्ग 8 व सौम्या- 8, ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन अलिया सोनेवार ने किया.

(नि. सं.)

'बच्चों को किताबों से दोस्ती करा दें, बच्चे स्वतः अपनी मंजिलें प्राप्त कर लेंगे': डीएम 'बच्चों को किताबों से दोस्ती करा दें, बच्चे स्वतः अपनी मंजिलें प्राप्त कर लेंगे': डीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.