महान शिक्षाविद, महान दार्शनिक, महान वक्ता, विचारक एवं भारतीय संस्कृति के ज्ञानी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर शत्रुघन सिन्हा के द्वारा की गई.
शिक्षक दिवस के अवसर पर शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. भारत को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाले महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान के रूप में सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है.
इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं में छोटी कुमारी, चंदा कुमारी, सालिनी कुमारी, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू, प्रिति, अमन कुमार, गुलशन कुमार, अंशु, शिवम्, शुभम, हिरो कुमार, बिट्टू, पवन, हरिओम, सुनील, राजीव आदि ने भाग लिया.
(नि. सं.)

No comments: