मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में सुपौल जिले के राघोपुर के सीओ पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हमला किए जाने के विरोध में संघ के आह्वान पर गुरुवार को घैलाढ़ सीओ चंदन कुमार ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सुपौल जिले के राघोपुर अंचल की सीओ प्रीति कुमारी धरहारा पंचायत के संजयनगर टोला में एक जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने गईं हुई थी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने सीओ पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में वे बाल-बाल बच गईं. इसके विरोध में गुरुवार को संघ के अधिकारियों के द्वारा काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध किया गया. उन्होंने सरकार से मांग किया कि अधिकारियों के साथ इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं.
अतिक्रमणकारियों द्वारा राघोपुर के सीओ पर हमले के खिलाफ अधिकारियों का विरोध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2021
Rating:

No comments: