मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को परमानंदपुर ओपी परिसर में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. सीओ चंदन कुमार व ओपी अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि ओपी क्षेत्र अंतर्गत सात लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. जिसमें से तीन लोगों ने गुरुवार को ओपी पहुंचकर अपने लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन कराया. जबकि अन्य हथियार पहले से ही जमा है.
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है. बताया गया कि 10 सितंबर तक हथियारों का सत्यापन किया जाएगा.
No comments: