बलभद्र पूजा का आयोजन: बलभद्र और श्रीकृष्ण की निकाली झांकी

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोल बाजार स्थित ब्याहुत धर्मशाला में एक दिवसीय बलभद्र पूजा का भव्य आयोजन किया गया. 

ब्याहुत समाज की ओर से दिन के 10 बजे एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें रथ पर सवार पूरे गाजे-बाजे और भगवान बलभद्र के जयकारे के साथ शोभा यात्रा गोल बाजार से निकलकर अग्रसेन धर्मशाला रोड, हाट बाजार रोड, मेन रोड, मुरलीगंज मिड्ल स्कूल चौक, हरिद्वार चौक, होते हुए ब्याहुत धर्मशाला पहुंची. जिसमें ब्याहुत परिवार की बुजुर्ग, महिला, युवा व बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए. 


शोभायात्रा के उपरांत पंडित प्रभात झा के द्वारा पूजन संपन्न कराया गया. सैकड़ो की संख्या में कलवार समाज सहित सभी वर्ग के लोगों ने शामिल होकर पूजा अर्चना किया. उपाध्यक्ष सुजीत कुमार शास्त्री ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोनाकाल के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से भव्यरूप से महोत्सव नहीं किया जा सका था. पूजा-अर्चना के महाप्रसाद का भी प्रबंध ब्याहुत समाज की ओर से किया गया. सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया. पूजा अर्चना में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पूजा के दौरान बलभद्र भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. बताया गया कि इस दौरान विधिवत पूजा आरंभ हुई. इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया. इसके बाद सभी के भोजन का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें लगभग ब्याहुत समाज के 1000 लोगों ने भोजन ग्रहण किया. सभी ने बलभद्र भगवान से कामना की कि समाज में एकजुटता बनी रहे और सभी लोग खुशहाल रहें. 


मौके पर अध्यक्ष शिव शंकर भगत, उपाध्यक्ष डॉ शिवावतार भगत, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार शास्त्री, संजय कुमार भगत, कोषाध्यक्ष अशोक भगत, सचिव प्रेम कुमार मुन्ना, दिलीप भगत, राम अवतार भगत, बृज किशोर भगत, श्याम देव भगत, प्रदीप भगत, रविंद्र भगत, योगेश भगत, संजीव कुमार भगत, संजय कुमार भगत, मनोज कुमार भगत, मुन्ना भगत, प्रकाश कुमार भगत, मुरली कुमार भगत, अमित कुमार भगत, प्रदीप भगत, आशुतोष कुमार, अर्जुन कुमार, सुमन कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.


बलभद्र पूजा का आयोजन: बलभद्र और श्रीकृष्ण की निकाली झांकी बलभद्र पूजा का आयोजन: बलभद्र और श्रीकृष्ण की निकाली झांकी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.