जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि घोषित कुल 11 चरणों में मधेपुरा जिला में 10 चरणों में मतदान कराया जाएगा.
बताया गया कि मधेपुरा जिलान्तर्गत 04 नव गठित नगर निकाय के पश्चात् पंचायत आम निर्वाचन-2021 त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों/ग्राम कचहरी पदों यथा- जिला परिषद्-23, पंचायत समिति-213 ग्राम पंचायत-160 ग्राम कचहरी सरपंच- 160, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य-2103, ग्राम कचहरी पंच- 2103 कुल मिलाकर 4762 पद पर निर्वाचन कराया जाना है. जिसके लिए कुल 2161 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 2103 मूल मतदान केंद्र एवं 58 सहायक मतदान केंद्र है.
ग्राम पंचायत के 04 पद यथा- ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्य का निर्वाचन / मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के 02 पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराया जाएगा.
नाम निर्देशन तथा नाम निर्देशन की समीक्षा के लिए एवं अभ्यर्थीयता से नाम वापस लेने हेतु 11 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराहन तक का समय निर्धारित किया गया है. मतदान का समय सुबह 07 बजे से संध्या 05 बजे तक होगा.मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगी.
पंचायत आम निर्वाचन-2021 की अधिसूचना निर्गत की तिथि से पंचायत निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो अंतिम चरण के विधिवत् रूप से परिणाम घोषणा तक जारी रहेगी.
(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

No comments: