सफलता: कलेक्सन एजेंट की हत्या व 9.30 लाख रूपये लूट मामले का किया उद‍्भेदन, लूट के रूपये के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

सुपौल/ पुलिस ने राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक के समीप रेडियंट कैश मेनजमेंट के कलेक्सन एजेंट की अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या व 09 लाख 30 हजार रूपये लूट मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूटी गये 02 लाख 25 हजार रूपये सहित चार मोबाइल भी बरामद किया है. 

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस संबंध में बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि विगत 22 फरवरी के अपराह्न करीब 03:30 बजे राघोपुर थाना क्षेत्र में गद्दी चौक से पश्चिम पक्की सड़क पर रेडियेंट कैश मेनेजमेंट सर्विस के कलेक्सन कर्मी अजय यादव को बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. साथ ही उससे 09 लाख 30 हजार रूपये लूट लिये थे. ग्रामीणों द्वारा जख्मी अजय यादव को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में राघोपुर थाना कांड संख्या 43/21 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

एसपी के निर्देश पर गठित की गयी थी टीम

 एसपी के निर्देश पर घटना के उद्भेदन हेतु वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम द्वारा प्राप्त सूचना व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों की पहचान की गयी. जिनके गिरफ्तारी हेतु जिला व अन्य जिले में छापेमारी की गयी. इस क्रम में सर्वप्रथम पुलिस ने राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मतनाजा निवासी राजकुमार यादव को घटना में प्रयुक्त मोबाइल व लूटी गयी 15 हजार राशि के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना गद्दी निवासी आलोक कुमार यादव को लूटी हुई 21 हजार रूपये एवं मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत गढ़हा रामपुर निवासी बाबुल कुमार को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

अंतरजिला गिरोह की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता

एसपी ने बताया कि पुलिस ने पुन: एक अंतरजिला लुटेरा गिरोह को प्रमाणित साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस गिरोह का नेटवर्क अररिया, सुपौल व मधेपुरा आदि जिलों में फैला हुआ है. गिरोह के सदस्य बाइक से भ्रमण कर सुनसान स्थान पर इस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु कांड का त्वरित विचारण कराया जायेगा.

दो अपराधियों का है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों में मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत गढ़हा रामपुर निवासी बाबुल कुमार यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरूद्ध मधेपुरा थाना में थाना कांड संख्या 406/19 दर्ज है. वहीं लतौना गद्दी निवासी गिरफ्तार अपराधी आलोक कुमार यादव का भी आपराधिक इतिहास है. इसके विरूद्ध शंकरपुर थाना में कांड संख्या 70/21 दर्ज है.

पुलिस टीम को किया जायेगा पुरस्कृत

एसपी ने कहा कि अंतरजिला लूट गिरोह का उद‍्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. इसे लेकर घटना का उद‍्भेदन व अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों को अलग से पुरस्कृत किया जायेगा.

(नि. सं.)

सफलता: कलेक्सन एजेंट की हत्या व 9.30 लाख रूपये लूट मामले का किया उद‍्भेदन, लूट के रूपये के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार सफलता: कलेक्सन एजेंट की हत्या व 9.30 लाख रूपये लूट मामले का किया उद‍्भेदन, लूट के रूपये के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.