मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भान टेक्ठी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सभी मतदाता केंद्रों पर जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों से बाहर जगह-जगह प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गयी. खासकर महिला मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गयी, साथ ही मतदान को लेकर उत्साहित दिखी. इस क्रम में कतार में लगी कई महिलाओं ने बताया कि मतदान के बाद ही वे सभी घर जाकर रसोई बनाएगी.
आरंभ में जहां मतदान की गति धीमी थी वहीं समय के साथ मतदान की गति में वृद्धि होती गयी. मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार, सीओ चंदन कुमार, घैलाढ़ प्रभारी थानाध्यक्ष रामनिवास चौधरी, परमानपुर ओपी अमरकांत महाराज एवं मठाई ओपी पुलिस कर्मी बूथों पर जमे रहे. जबकि एसडीओ. नीरज कुमार भी बूथों का भ्रमण करते देखे गए.
पैक्स चुनाव में कुल 2096 वोटर के लिए 5 मतदान केंद बनाये गए. जिसपर महिला मतदाता 62.48 पुरुष 63.52 प्रतिशत मत का प्रयोग किया. जो शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न हो गया. इस चुनाव में 63.18% फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि निर्भीक होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
No comments: