प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का किया निरीक्षण

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ बाल विकास परियोजना कार्यालय घैलाढ़ में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 5 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक आयोजित कैम्प का जिला कार्यक्रम समन्वयक, डॉ मो. इमरान आलम एवं जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया. 


निरक्षण के क्रम में जिला समन्वयक डॉ मो. इमरान आलम द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती/धातृ महिला के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाने तथा गर्भावस्था के दौरान हुए कम वजन वाले बच्चे के विरुद्ध आंशिक रूप से आर्थिक मदद हेतु सशर्त तीन किस्तों में 5000/- देने का प्रावधान है. वहीं जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि कन्या उत्थान योजना का लाभ प्रथम दो कन्या शिशु तक ही देय है. इस योजना के अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म पर 0-1 वर्ष तक शिशु के माता के खाते में 2000/- रुपये तथा कन्या शिशु के 01 वर्ष पूरे होने तथा शिशु उत्थान योजना का लाभ लाभुक घर बैठे www.icdsbih.gov.in  पर दिए गए लिंक के माध्यम के ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते हैं. 


वहीं बताया कि आधार पंजीकरण के बाद पुनः माता के खाता में 1000/- रुपये देने का प्रावधान है. प्रखंड समन्वयक शमशेर आलम द्वारा बताया गया कि कैम्प के दौरान परियोजना में  विभिन्न आंगनबाड़ी से मातृ वंदना योजना अंतर्गत 40 और कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 03 आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसे संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं उन्होंने क्षेत्र के सभी सेविकाओं को अधिक से अधिक फॉर्म जमा करने को कहा गया है.
कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना सहायक आरती कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी, मीना, कार्यपालक सहायक कैलाश राम आदि उपस्थित थे.


प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का किया निरीक्षण प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का किया निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.