मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल ने अपने विभिन्न मांगो से संबंधित मांग पत्र सोमवार को सीओ को सौंपा.
भाकपा माले मधेपुरा जिला इकाई के जिला संयोजक रामचंद्र दास के नेतृत्व में पुरैनी प्रखंड के मकदमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गजेन्द्र राम, सरपंच हितलाल शर्मा, पवन शर्मा, के.के. सिंह राठौर, संजय मंडल, राजेश मंडल, अनिल यादव, शंकर पोद्दार आदि ने पुरैनी अंचल के मकदमपुर पंचायत अंतर्गत मकदमपुर खेल मैदान को अधिग्रहण करने, मकदमपुर गोठ बस्ती में महादलितों को सरकारी जमीन का परवाना जो अंचल के बंदोबस्त पंजी में दर्ज़ है, उन्हें चिन्हित कर दख़ल दिलाने सहित अन्य मांग को लेकर अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय को मांग पत्र सौंपा.

No comments: