लायंस क्लब मधेपुरा ने आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर

लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा सिंहेश्वर के खंडेलवाल परिसर में रविवार को निःशुल्क आँखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मधेपुरा के प्रसिद्ध आई चिकित्सक लायन डा. मिथलेश कुमार, लायंन डा. संजय कुमार और लायंन डा. विवेक कुमार ने 205 लोगों के आंख का जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया. 

इस दौरान मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भी मरीजों को चिन्हित किया गया. लायन दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि खंडेलवाल परिसर में निःशुल्क आंखो के जांच का यह दूसरा शिविर का आयोजन हुआ है. वहीं लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव के 57वीं जन्म दिवस भी धूमघाम से मनाया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी साथियों ने शुभकामनाएं दी.  

मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, सचिव इन्दर नील घोष, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष डा. एस.एन. यादव, पूर्व सचिव डा. आर.के. पप्पू, डा. प्रवीण कुमार, विकास कुमार सर्राफ, अरविंद प्राणसुखका, चंदन कुमार, राजेश कुमार, राजीव सर्राफ, आनंद सर्राफ, सोनु चौधरी, रूपेश कुमार, रवि कुमार, सोनु गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, गोविन्द और विवेक खंडेलवाल, पशुपति पारस आदि मौजूद थे.

(नि. सं.)


लायंस क्लब मधेपुरा ने आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर लायंस क्लब मधेपुरा ने आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.