चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह आयोजित

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के चंद्रमणि कन्या विद्यालय के शिक्षकों ने सेवा निवृत्त ओम प्रकाश पासवान प्रधानाध्यापक को अंग वस्त्र, गीता, पाग वं गुलदस्ता देकर उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दिया।  प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चतुरानंद सिंह कहा कि शिक्षा सेवा में एक शिक्षक के रूप में ओम प्रकाश पासवान ने 24 दिसंबर 1987 प्राथमिक विद्यालय भीका टोला चौसा से अपनी सेवा प्रारंभ की, वहीँ 16 दिसंबर 2016 उत्क्रमित चंद्रमणि मध्य विद्यालय मुरलीगंज मे प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करते हुए 31जुलाई 21 से प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त हुए. ये शिक्षा में लगभग 33 वर्ष से अपना योगदान देते आए हैं। इनका कार्य 33 वर्ष की सेवा में काफी सराहनीय रहा है।

वही उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिग्घी के प्रधानाध्यापक योगेश्व यादव ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं।

सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन रिटायर हो रहे व्यक्ति के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है। 

मौके पर प्रभार ले रहे प्रधानाध्यापक असरा उल हक प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मुरलीगंज अध्यक्ष श्री चतुरानंद सिंह, अजय साह निशा रानी, वीण सुधांशु, खुर्शीद आलम ,प्रमोद सिंह, सुधांशु प्रसाद यादव, शहनाज परवीन राजीव कुमार रंजन ,मो गुलफाम, प्रधानाध्यापक योगेश्वर  यादव, संजीव कुमार, विनोद कुमार भारती संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, बीआरपी परमानंद कुमार, पूनम शर्मा, आदि मौजूद थे.



चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह आयोजित चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.