गबन के आरोपी पूर्व मुखिया एवं दो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के सिंहार पंचायत में सरकारी योजना की राशि में व्यापक पैमाने पर गबन करने वाले पूर्व मुखिया एवं दो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. 


प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर मो. मिन्हाज अहमद ने आलमनगर थाना में ग्राम पंचायत सिंहार में व्यापक पैमाने पर सरकारी योजना की राशि गबन करने के आरोप में पूर्व मुखिया ममता शाही, पूर्व पंचायत सचिव प्रदीप विश्वास एवं पंचायत सचिव सदानंद यादव पर आलमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. 


आलमनगर थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार सिंहार पंचायत में वर्ष 2009 से 2016 के बीच बीआरजीएफ, चतुर्थ वित्त एवं तेरहवीं वित्त योजनाओं में अनियमितता बरतने के मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता उदाकिशुनगंज के रिपोर्ट पर पत्रांक-1193 दिनांक 26.06.2021 द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर कुल 7 योजनाओं में किए गए गबन की राशि 925789 बताई गई है. जिसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल के सचिव के ज्ञापांक- 552 दिनांक 30.06.2021 एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी मधेपुरा के पत्रांक- 1000 दिनांक 4.08.2021 के आदेशानुसार पूर्व मुखिया ममता शाही, पूर्व पंचायत सचिव प्रदीप विश्वास एवं पंचायत सचिव सदानंद यादव पर योजना की राशि गबन करने के मामला पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर द्वारा आलमनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 


इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुसंधान के साथ-साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

गबन के आरोपी पूर्व मुखिया एवं दो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज गबन के आरोपी पूर्व मुखिया एवं दो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.