भारी बारिश के बावजूद भींगने की परवाह किए बगैर
रक्तवीरों के हौसलें काफी बुलंद दिखे. रक्तदान का शुभारंभ प्रांगण रक्तदाता समूह के सक्रिय सदस्य रक्तवीर
अमरदीप यादव के बड़े भाई अमरेश यादव ने अपना रक्तदान कर किया. रक्तदान शिविर का आयोजन में संस्था के रक्त प्रबंधक अक्षय कुमार व अभिषेक सोनी के नेतृत्व में हुआ जिसमें संस्था के अध्यक्ष-डॉ संजय परमार, सचिव-अमित आनन्द व सक्रिय सदस्य अमरदीप यादव एवम् नीरज कुमार "निर्जल" की उपस्थिति रही.
साथ ही रक्त अधिकोष प्रभारी राजकुमार पुरी, संस्था के संयुक्त सचिव आशीष कुमार "सत्यार्थी", सोशल मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, संस्थापक सदस्य-दिलखुश कुमार, विक्की विनायक, शशिभूषण कुमार,शिवानी अग्रवाल,शिवांगी गुप्ता,नेहा भगत सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा..रक्तदान शिविर में क्रमशः अमरेश यादव, ब्रजेश यादव, प्रिंस चौधरी, अरफू रजा, अनमोल कुमार, हरि जी, मनीष कुमार, अमृत राज, रविन्द्र कुमार सहित संस्था के रक्त प्रबंधक अक्षय कुमार ने आखरी रक्तदाता के रूप में अपना रक्तदान कर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का समापन किया. बताया कि हालांकि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे व्यस्तता के चलते कुछ रक्तवीर नहीं पहुँच पाएं जिनका रक्तदान अगले शिविर में करवाया जाएगा.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2021
Rating:

No comments: