कुमारखंड प्रखंड में रिक्त 88 के विरुद्ध 48 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में लिया भाग

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएम हाई स्कूल में चल रही नियोजन प्रक्रिया, जिसमें कुमारखंड के 18 पंचायत नियोजन इकाई के रिक्त 88 के विरुद्ध 48 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में लिया भाग
कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेंही उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पंचायत शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में 88 रिक्तियों के विरुद्ध 48 शिक्षक अभ्यार्थियों ने उपस्थित होकर अपना-अपना काउंसलिंग कराया. 

वहीं 40 शिक्षक सीट रिक्त रह गया. बताया गया कि प्रखंड के 18 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के 48 सामान्य पंचायत शिक्षक पद और 40 उर्दू पंचायत शिक्षक यानि कुल 88 शिक्षक सीट के विरुद्ध 48 शिक्षक सीट के लिए शिक्षक अभ्यार्थियों ने अपना-अपना काउंसिलिंग कराया. सामान्य शिक्षक के 48 सीट के विरुद्ध जहां 35 शिक्षक अभ्यर्थियों ने ससमय उपस्थित होकर अपना काउंसिलिंग कराया, वहीं सामान्य शिक्षक का 13 सीट रिक्त रह गया. इधर उर्दू शिक्षक पद के 40 सीट के विरुद्ध 13 शिक्षक अभ्यर्थियों ने ससमय उपस्थित होकर अपना-अपना काउंसिलिंग कराया, जबकि 27 उर्दू शिक्षक का सीट रिक्त रह गया है.


प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेंही हाई स्कूल में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए काउंसिलिंग को लेकर बनाए गए सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद थी. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता अभिराम त्रिवेदी के नेतृत्व में आयोजित नियोजन प्रक्रिया के दौरान तीनों नोडल पदाधिकारी बीडीओ पंकज कुमार, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह तथा सीडीपीओ अहमद रजा खान के अलावे थानाध्यक्ष सियावर मंडल, एएसआई ज्योतिष प्रसाद भगत, महिला एवं पुरुष बल के जवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में लगे हुए थे. 


इस दौरान नियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी 18 कक्ष में लाइव टेलीकास्ट और वीडीयोग्राफी की व्यवस्था की गई थी. प्रखंड के अठारह पंचायत के सामान्य और उर्दू शिक्षक सीट पर कुल 88 शिक्षकों का काउंसलिंग करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था. नियोजन प्रक्रिया के दौरान 2 एएनएम की प्रतिनियुक्ति नियोजन स्थल पर की गई थी जो अभ्यर्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग का काम कर रही थी. इस दौरान एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, डीपीओ लेखा एवं योजना मोहम्मद राशिद नियोजन स्थल पर पहुंचकर नियोजन प्रक्रिया का जायजा लिया.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

कुमारखंड प्रखंड में रिक्त 88 के विरुद्ध 48 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में लिया भाग कुमारखंड प्रखंड में रिक्त 88 के विरुद्ध 48 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में लिया भाग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2021 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.