इसी दौरान अस्पताल के रोगी कक्ष, मरीज को इलाज, दवा वितरण, विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया तथा अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया. मौके पर शल्य कक्ष आउटडोर, प्रसव कक्ष समेत विभिन्न पंजीयन का निरीक्षण किया. वहीं उपस्थिति पंजी में डॉ पी.के. रंजन अनुपस्थित पाए गए, साथ ही कनीय लिपिक सिद्धार्थ कश्यप को 16 जुलाई से अनुपस्थित देख भड़क गए. इसके अलावे नर्सों के कामकाज का भी जांच किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार को कई दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र अमल में लाने को कहा. इस दौरान पीएचसी में मौजूद मरीजों से सीएस ने मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लिया.
निरीक्षण के दौरान डॉ राहुल कुमार, अश्वनी खां, केयर से सोनी गांधी, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनन्जय, कार्यपालक सहायक विनोद कुमार, बीसीएम कुमारी अनिता, सुभाष कुमार डाटा ऑपरेटर मधुकर जी फार्मासिस्ट प्रभात कुमार आदि सभी स्वास्थ्यकर्मी व डॉक्टर उपस्थित थे.
No comments: