थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर के भिरखी वार्ड नंबर 21 स्टेट बैंक कृषि शाखा के पीछे रह रहे अजय साह शराब का कारोबार कर रहा है और फिलहाल उनके घर भारी मात्रा में शराब है । सूचना मिलते तत्काल संध्या गश्ती मे रहे ए एस आई श्याम देव ठाकुर को सूचना कि जानकारी देते अविलम्ब छापामारी करने आदेश दिया ।
गश्ती पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुँचे तो घर से एक व्यक्ति भाग निकले. घर की तलाशी ली तो घर से 200 मि.ली. का 170 पाउच देशी शराब बरामद किया । पूछताछ में पता चला कि भागने वाला व्यक्ति शराब कारोबारी अजय साह था. शराब जब्त करते एक्साइज एक्ट के तहत कारोबारी अजय साह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । फरार अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी की जा रही है।
No comments: