उत्पाद विभाग ने कई जगहों पर छापामारी कर बरामद किया भारी संख्या शराब और कफ सिरफ, चार गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर मधेपुरा अनुमंडलथाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर छापामारी कर भारी संख्या में विदेशी शराब, चुलाई शराब और भारी मात्रा मे कफ सिरप बरामद करते हुए चार कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।


उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चिकनोटवा गांव के दिलीप कुमार कोडीन युक्त कफ सिरप का कारोबार कर रहा है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कारोबारी के घर छापामारी कर 18 कार्टन (180 पीस) कफ सिरप बरामद करते कारोबारी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होने बताया कि भर्राही ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर चौड़ा वार्ड नंबर 17 में गुप्त सूचना पर पंकज कुमार के घर छापामारी कर किंग्स गोल्ड स्पेशल व्हिस्की 180 एम एल का 45 पीस विदेशी शराब के साथ कारोबारी पंकज को गिरफ्तार किया गया ।


उत्पाद अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 10 विक्की कुमार नामक युवक चुलाई शराब का कारोबार में लिप्त है. सूचना पर की गयी छापामारी में 12 लीटर चुलाई शराब के साथ कारोबारी विक्की  को गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक अन्य  सूचना पर मुरलीगंज थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के शराब कारोबारी लक्ष्मण पासवान के घर  छापामारी कर 15 लीटर चुलाई शराब बरामद किया लेकिन शराब कारोबारी भागने में सफल रहा ।


उन्होने बताया कि उत्पाद विभाग की छापामारी टीम ने शंकरपुर थाना क्षेत्र के जिला मधेली वार्ड नंबर 13 में गुप्त सूचना पर शराब कारोबारी राजेश यादव के घर छापामारी कर विभिन्न ब्रांड के 37 पीस विदेशी शराब के साथ कारोबारी राजेश को गिरफ्तार  किया है ।


उन्होने बताया कि अलग अलग मामला दर्ज करते गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया जहाँ से न्यायालय ने चारों को जेल भेज दिया ।
छापामारी में अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी के अलावे पुलिस बल शामिल थे ।


उत्पाद विभाग ने कई जगहों पर छापामारी कर बरामद किया भारी संख्या शराब और कफ सिरफ, चार गिरफ्तार उत्पाद विभाग ने कई जगहों पर छापामारी कर बरामद किया भारी संख्या शराब और कफ सिरफ, चार गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.