इस अवसर पर भावुक होते हुए निवर्तमान बीडीओ आर्य गौतम ने कहा मधेपुरा मेरी जन्म भूमि एवं कर्म भूमि रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे कार्यकाल में जन प्रतिनिधि सहित अन्य सभी कर्मियों एवं प्रखंड वासियों का कार्य सम्पादन करने में भरपूर सहयोग मिला जो सदैव स्मरण में रहेगा. उन्होंने कहा कि जो कार्य को हम पूरा नहीं कर सके वो कार्य नव पदस्थापित प्रखण्ड वि. पदा. सुभाष कुमार सम्पादन करेंगे. वहीं नव पदस्थापित बीडीओ सुभाष कुमार ने कहा कि जो उम्मीद प्रखंड वासियों को मुझसे है उस उम्मीद पर खड़े होने का हर संभव प्रयास करेंगे.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उप प्रमुख जयकांत यादव ने कहा कि बीडीओ आर्य गौतम अपने कार्यकाल में सदर प्रखंड में कई ऐसे कार्य किये हैं जो सराहनीय है. इनकी जितनी प्रशंसा की जाय वो कम है. अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी.
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत अलबेला, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्यामसुंदर कुमार, प्रखंड आई. टी. सहायक सुरेश कुमार निराला, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनीष कुमार, अरूण साह, मुखिया अनिल अनल, अरविंद कुमार, एलएस अलका कुमारी, सृजन दर्पण के सचिव विकास कुमार, प्रधान सहायक अरूण कुमार सिंह, प्रखंड नाजिर मिथलेश कुमार, भूषण कुमार, शांति कुमारी, अनिमा कापरी, चन्द्रशेखर गुप्ता, मनोज कुमार, सुमित कुमार, दिलीप कुमार आदि ने बीडीओ आर्य गौतम को फूलमाला से सम्मानित किया और विदाई दिया तथा पदस्थापित बीडीओ सुभाष कुमार का सबों ने स्वागत किया.
(रिपोर्ट: बिकास)
No comments: