पुलिस को मिली सफलता: 684 बोतल विदेशी शराब के साथ 5 शराब कारोबारी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के लदमा गांव के समीप आलमनगर-खुरहान मुख्य मार्ग में  गुप्त सूचना के आधार पर पहले से तैनात थाना अध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी शिवजी सिंह एवं पुलिस बल को भारी कामयाबी मिली. इस दौरान 684 बोतल विदेशी शराब के साथ 5 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.


इस बावत थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुरुवार के दोपहर को गुप्त सूचना मिली कि लाल ऑल्टो के साथ एक नीले कलर का मालवाहक टेंपो जिस पर विदेशी शराब की खेप आलमनगर थाना क्षेत्र से होकर सहरसा जिले की तरफ जाने वाली है. सूचना मिलते ही शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया. इसी दौरान आलमनगर से होते हुए सहरसा जाने वाली मार्ग में लदमा गांव के समीप पुल पर पुलिस को देख थ्री व्हीलर मालवाहक टेंपो गाड़ी छोड़कर ड्राइवर और अन्य व्यक्ति भागने लगे. पुलिस बल ने लगभग आधे किलोमीटर तक खदेड़ कर पांचों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. जिसमें पुलिस पदाधिकारी शिवजी सिंह को हल्की चोट भी लग गई. जिसका प्रथमिक उपचार आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.


बरामद माल वाहक टेंपो एवं लाल रंग के अल्टो कार को जांच करने के बाद दोनों गाड़ी से 180ml का 432 बोतल, 375ml का 168 बोतल, 750ml का 84 विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई, जो कुल 203 लीटर 760mm है. पूछताछ के दौरान पांचों कारोबारियों ने बताया कि विदेशी शराब की खेप झारखंड से ला रहे थे, जिसे सहरसा के सौरबाजार ले जाना था. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के हैं. पूछताछ के दौरान सौर बाजार थाना क्षेत्र के अजगेवा बंगाली टोला निवासी अरविंद कुमार, सौर बाजार थाना क्षेत्र के सिलेठ गांव निवासी विनोद मुखिया, सौर बाजार थाना क्षेत्र के सिलेठ गांव निवासी मनमन झा, सौर बाजार थाना क्षेत्र के कपसिया गांव निवासी कुंदन यादव, सौर बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव निवासी मुकेश कुमार है. 


पांचो शराब कारोबारी पर मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस दौरान पुलिस पदाधिकारी शिवजी सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, बूचो साह सहित थाना में पदस्थापित पुलिस बल शामिल थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

पुलिस को मिली सफलता: 684 बोतल विदेशी शराब के साथ 5 शराब कारोबारी गिरफ्तार पुलिस को मिली सफलता: 684 बोतल विदेशी शराब के साथ 5 शराब कारोबारी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.