![]() |
Symbolic Image |
सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मिठाई शिविर प्रभारी कमलेश सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मिठाई के मछली बाजार में मछली बेचने के आड़ में अवैध शराब बेचने का कारोबार एक महिला कारोबारी कर रही है. सूचना पर शिविर प्रभारी ने तत्काल पु.अ.नि. अशोक कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ छापेमारी करने का आदेश दिया. पुलिस जब मछली बाजार पहुँची तो पुलिस को देखकर एक महिला भाग निकली. पुलिस ने जब उसके दूकान की जांच कि तो एक गैलन में 4 लीटर चुलाई देशी शराब और 150 ग्राम के चार पॉलिथीन पैक शराब बरामद किया.
वहीं पुलिस को पता चला कि भागने वाली महिला मछली बेचने के आर में शराब बेचने का कारोबार कर रही है. भागने वाली महिला की पहचान मोसोमात सुनीता देवी के रूप में हुई. शराब एक्ट के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

No comments: