उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कोठी टोला, वार्ड नंबर 8 में छापेमारी कर 65 लीटर चुलाई शराब व 540 किलो जावा पास (अर्धनिर्मित शराब) बरामद किया. बरामद शराब व जावा पास (अर्धनिर्मित शराब) को घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया. घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
वहीं उत्पाद अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिरिसिया वार्ड नंबर 02 में छापेमारी कर 05 लीटर चुलाई शराब बरामद करते हुए शराब कारोबारी अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया.
मंगलवार को आलमनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के मंगल टोला वार्ड नंबर 13 में छापेमारी कर 12 लीटर चुलाई शराब बरामद करते हुए शराब कारोबारी माधो सिंह उर्फ मेधा को गिरफ्तार किया.
अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

No comments: