उन्होंने बताया कि घैलाढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घैलाढ़ वार्ड नंबर 2 निवासी अनिल कुमार महुआ शराब का कारोबार करता है. तत्काल सूचना का सत्यापन किया तो मामला सत्य पाया गया. फिर पुलिस ने अनील कुमार के घर में छापा मारा तो देखा कि अनील के घर के आंगन में एक गैलन में 10 लीटर महुआ शराब व आंगन में रखे एक स्प्लेंडर बाइक के डिक्की में 6 पाउच शराब, जबकि दूसरे प्लेटिना बाइक के डिक्की से 4 पाउच शराब बरामद हुआ यानि कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, वहीं कारोबारी अनिल कुमार भागने में सफल रहा.
मालूम हो कि फरार शराब कारोबारी बाइक से शराब को लाने के साथ-साथ शराब का डिलिवरी भी करता था.
पुलिस ने दोनों बाइक और शराब को जब्त कर लिया. कारोबारी के खिलाफ शराब एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर लिया गया.

No comments: