घटना जिरवा मधेली पंचायत के हिरोलवा गांव में गुरुवार की दोपहर को हुई. बताया गया कि हिरोलवा निवासी गणेश यादव की 17 वर्षीया पुत्री निष्ठू कुमारी गुरूवार की दोपहर घास काटने जा रही थी. इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे काट लिया. हालत गंभीर होने पर परिजन उसे पीएचसी ले गये. डाक्टरों के द्वारा रेफर करने पर परिजनों द्वारा उसे मधेपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
वहीं अंधविश्वास की पराकाष्ठा कहें कि मरणोपरांत भी परिजनों ने गांव में झाड़-फूंक करने वाले ओझा से झाड़-फूंक करवाया लेकिन युवती फिर भी जीवित नहीं हुई. पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2021
Rating:


No comments: