लतौना उत्तर वार्ड नंबर 14 वंशी चौक समीप के निवासी खाद व्यवसायी योगेंद्र साह की पुत्री पूजा ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। पूजा की इस सफलता पर माता - पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य समेत ग्रामीणों में खुशी का लहर व्याप्त है। परिवार के लोगों ने बताया की पूजा की प्रारंभिक शिक्षा त्रिवेणीगंज से हुई। वह मैट्रिक की परीक्षा मुख्यालय स्थित प्रॉजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के छात्रा के रूप में 2009 के मैट्रिक परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी। वही उसने मुख्यालय स्थित एएलवाई कॉलेज के छात्रा के रूप में 2011 के इंटरमीडिएट की परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय टॉपर बनी। बताया कि वह गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर से 2015 में बीटेक कर वर्तमान में पुणे स्थित एच सी एल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

No comments: