आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई सेक्टर 4 की बैठक, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा पंचायत के परमानपुर गांव में केंद्र संख्या 19 पर महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय सभी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहूत की गई. 

बैठक में महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी, आशा फैसिलिटेटर अनीता देवी एवं एएनएम केंदुला देवी ने सेविका व आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले का सर्वे कर जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन नहीं लिए हैं उन्हें टीकाकरण के लिए जागरुक एवं प्रेरित करें, ताकि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सके. मास्क का प्रयोग एवं साफ सफाई से रहने के लिए जागरूक करें, साथ ही कई दिशा निर्देश दिए. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा उपस्थित थी.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई सेक्टर 4 की बैठक, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई सेक्टर 4 की बैठक, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.