मिली जानकारी के मुताबिक मनोहर पोदार और मुरली पोद्दार के बीच 15 धुर जमीन को लेकर कई महीनों से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. आखिर शनिवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गया, जिसमें एक पक्ष से रोहित कुमार, शोभा देवी, वहीं दूसरे पक्ष से नीतू देवी, नीतीश कुमार जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से मामला शांत कराया गया एवं जख्मी को इलाज के लिए घैलाढ़ पीएचसी भेजा गया.
वहीं रोहित कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी पड़ोसी के 15 धुर जमीन खरीदे थे, उसी को लेकर मुरली पोदार की पत्नी बार-बार गाली गलौज करते रहती थी. जिसको लेकर कई बार ग्रामीण पंचों के द्वारा समझाया बुझाया गया लेकिन मानने को तैयार नहीं हुई. शनिवार की सुबह फिर गाली गलौज करने लगी, उसी बात को कहने मेरे पिताजी गए तो नोकझोंक के साथ मारपीट शुरू हो गया.
इधर ओपी अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मनोहर पोदार आवेदन दिया है, जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
No comments: