बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से लोगों का जीना हुआ मुहाल: युवा राजद मधेपुरा

प्रदेश युवा राजद बिहार के राज्यव्यापी आह्वान के मद्देनजर आज दिनांक 15 मार्च 2021 को जिला मुख्यालय मधेपुरा कला भवन परिसर में एक दिवसीय धरना संपन्न हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, चौपट कानून एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, बदहाल शिक्षा, व्याप्त भ्रष्टाचार, संविदाकर्मी एवं शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा ने आज एक दिवसीय धरना दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के वादे के अनुसार 19 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने एवं व्यवस्था परिवर्तन होने तक यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से चलता रहेगा.

कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं संजीव कुमार जिला प्रवक्ता ने कहा कि बेरोजगारी एवं महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से हर वर्ग के लोगों का जीना मुहाल है. इनके गलत नीतियों के कारण प्रदेश एवं देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार गारंटी कानून पारित करे जिसके तहत हर नागरिक को रोजगार मिल पाए. 

जयकांत यादव जिला अध्यक्ष राजद एवं विजेन्द्र प्रसाद यादव प्रदेश महासचिव राजद ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में सरकार को आईना दिखाने के लिए आज भारी संख्या में छात्र, नौजवान, मजदूर और महिलाएं इस धरना में शामिल हुए. इसीलिए कुंभकरणी नींद त्याग कर सरकार अपनी वादा पूरा करे. रामकृष्ण यादव राजद नेता एवं प्रमोद प्रभाकर सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने कहा कि लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और खाली पदों को भरा जाए. सरकार यदि इन मांगों को पूरी नहीं करेगी तो आंदोलन और तेज होगा.

मो. नजीरूद्दीन नूरी जिला प्रधान महासचिव राजद तथा कुमारी विनीता भारती जिला प्रधान महासचिव महिला प्रकोष्ठ एवं रीतेश यादव प्रदेश सचिव युवा राजद ने कहा कि डबल इंजन सरकार की आमलोगों के प्रति संवेदनहीनता जगजाहिर हो चुकी है. यह धरना सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा और सरकार के मंसूबे को बेनकाब कर हिसाब चुकता करेगा. 

प्रदेश सचिव संदीप यादव एवं मो. मुश्फिक एवं राजकुमार दास मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष युवा राजद ने कहा कि सरकार के षड्यंत्रकारी नीति से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. हर जगह लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. आगामी चुनाव में यह जन आक्रोश फुटेगी और निकम्मी सरकार रसातल में जाएगी.

मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, अजय कुमार सिंहेश्वर प्रखंड अध्यक्ष, सुरेश कुमार यादव मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष, विकास कुमार मंडल घैलाढ प्रखंड अध्यक्ष, प्रकाश कुमार पिंटू जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, अमेश कुमार यादव प्रदेश महासचिव, मो. मुन्ना दर्जी प्रदेश महासचिव,संजय कुमार भारती, पप्पू कुमार यादव, जय प्रकाश राय, नारायण कुमार बबलू,मो. आलम प्रदेश सचिव, चन्द्र किशोर राम, मनिष कुमार, निशांत यादव जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, राकेश यादव, जयकांत समिति, नितीश कुमार, नेपोलियन यादव, ऋषिकेश विवेक नगर प्रधान महासचिव, विमल विद्रोही, विश्वनाथ जी, विनोद पाटिल, हरिश्चंद्र राम, विनीत, विरेंद्र आजाद लोजद, अरूण छात्र नेता, किशोर, अभिलाष यदुवंशी, राकेश रौशन, मो. असजय अली, स्वाति देवी वार्ड सदस्या, अर्जून यादव, दीपक कुमार दिनकर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से लोगों का जीना हुआ मुहाल: युवा राजद मधेपुरा बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से लोगों का जीना हुआ मुहाल: युवा राजद मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.