बताया जा रहा है कि घटना के समय गृहस्वामी संजय यादव अपने पूरे परिवार के साथ खुद का इलाज करवाने कुछ दिनों से पटना में ही रह रहे हैं. इसी बीच सुनसान पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे दो बक्सा में रखा सामान ले लिया और चार बक्सा को अपने साथ ले जाकर घर से कुछ दूर मकई के खेत में फेंक दिया. इन बक्सों में रखे कीमती सामान चोर अपने साथ ले गया. वहीं कागजात वाला एक बक्सा को तोड़कर कागजात इधर-उधर फेंक दिया.
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी विनोद यादव, बेबी यादव, कौशलेंद्र यादव, पूर्व सरपंच ध्रुवेंद्र यादव, प्रवीण यादव, महेश मंडल, विश्वजीत कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना का जायजा लिया. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पीड़ित गृहस्वामी के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीण द्वारा मिली है. पुलिस पदाधिकारी को भेज कर स्थल जांच करवाया जा रहा है. पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की समुचित कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: