मालूम हो कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के द्वारा विज्ञापन एवं निर्देशों के आलोक में जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर दक्षता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के बनाए गए पैनल से आदर्श आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए स्वीकृत पद के विरुद्ध बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015, पंचायत सशक्तिकरण योजना के साथ-साथ विभिन्न विभागीय आदेश के आलोक में पंचायत, प्रखंड स्तरीय कार्यालय, जिला मुख्यालय, प्रमंडल कार्यालयों में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों संबंधित कार्य हेतु कार्यपालक सहायक का नियोजन किया गया है.
कार्यपालक सहायकों के द्वारा सभी कार्यों को वर्ष 2010 से ही सफलतापूर्वक संपादन किया जा रहा है, साथ ही सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में कार्यपालक सहायक अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं, जिसके कारण बिहार सरकार बार-बार कई बड़े मंच पर सम्मानित भी हुई है. संघ के द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी को अपनी चिर लंबित मांगों को लेकर संघ द्वारा कई बार अवगत कराया गया है, फिर भी अब कोई कार्यवाही नहीं हुई. सामूहिक अवकाश पर रहने से जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा. समाहरणालय गेट पर कार्यपालक सहायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर जमकर विरोध किया और सरकार के निजीकरण की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं सड़क से लेकर बिहार विधान सभा के सदन तक कार्यपालाक सहायकों को समर्थन मिल रहा है. आज जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर कार्यपालक सहायकों के हड़ताल का समर्थन किया और सरकार के विरोध में जमकर बोला.
कार्यपालक सहायकों की मांगे-
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की 29 वीं बैठक में लिए गए निर्णय कंडिका संख्या 06, 07, 08, 09 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, उच्च स्तरीय कमिटी के अनुशंसाओं को मूल रूप से अक्षरसः लागू करने, कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम योग्यता इंटर करते हुए सेवा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत गठित सूचना प्रौद्योगिकी संवर्ग में शामिल कर नियमितीकरण/स्थाई करने, कार्यपालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति (चौधरी कमिटी) की अनुशंसाओं के आलोक में तत्काल प्रभाव से अन्य विभागों में समायोजन करने, 66 प्रतिशत अन्य भत्ता में वार्षिक वृद्धि एवं 05 वर्ष की सेवा उपरांत देय ग्रेड II, लाभ भूतलक्षी प्रभाव से देने, कार्यपालक सहायकों के स्थानांतरण की स्थिति में उन्हें सरकारी सेवक के अनुरूप अनुमान्य भत्ता देने, महिला कर्मियों को विशेष अवकाश देने, सेवा स्थायीकरण, वेतनमान लागू करने, आंदोलन अवधि में कटौती किये मानदेय को अवकाश में समायोजित कर मानदेय का भुगतान करें, वर्ष 2015 में गर्दनीबाग पटना में आंदोलन के क्रम में दर्ज कांड संख्या 279/2015 को वापस लेने, विभिन्न मांगों के समर्थन में मधेपुरा जिला के सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
धरना को CPI के राष्ट्रीय मंत्री परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, CPIM के जिलाध्यक्ष गणेश मानव, NSUI के निशांत कुमार यादव, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक मो. इजहार आलम, सम्मानित अध्यक्ष विनोद कुमार विमल, जिला सचिव रविन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार (बेएसा) संघ के ज़िला अध्यक्ष, संतोष कुमार, महिला अध्यक्ष, रागिनी कुमारी, ज़िला सचिव आशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, राजू सरदार, संयुक्त सचिव मनीष राज, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश बिहारी आनंद, निधि, सुनील कुमार, उदय, नेहा, मधु, साक्षी, सिंटू, मनीष मणि, परवेज़, अमरदीप, पायल, काजल, प्रतिभा, प्रिया, अमन, दीपक, कैलाश, बिपिन, अनिल राज, सुखसैन, राजू, कैलाश, ओम प्रकाश, टोनी, शिवानी, आशा, प्रेरणा भारती, निधि, राजा केशरी, कुणाल, बुलबुल, लक्ष्मी, स्मृति, स्वीकृति, काजल, बेबी, लल्लू, नवीन, राहुल, विनोद, रवि प्रकाश, सुमित, राजीव, रोशन, चंदन, संतोष, चंदन, विकास, राजाउल, मिथिलेश, सावंत, राखी, खुशबू, प्रेम, भूषण, अलीम, सन्नी, जूही, सोनम, बबिता, कृति, रंजीत, सैनु, निकिता, नीता, निखिलेश, आशीष, अखिलेश, पल्लवी, आशा ज़िले के विभिन्न विभागों एवं प्रखण्डों के सैंकड़ो कार्यपालक सहायक धरना पर डटे रहे.
No comments: