राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान एवं प्रद्योेगिकी विभाग बिहार, पटना एवं बी॰ पी॰ मंडल इंजीनियरिंग काॅलेज मधेपुरा के सौजन्य से कक्षा 9वीं से 11वीं छात्रों के लिए जिला स्तरीय क्वीज, पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें हाॅली क्राॅस स्कूल ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया. क्वीज में प्रथम- प्रियदर्शिनी प्रिया (11वी), द्वितीय- प्रज्ञा (10वीं), तृतीय-कोमल (10वीं) एवं मानवी (9वीं) ने स्थान प्राप्त किया.
वहीं वाद-विवाद में प्रथम नैंन्सी सेजल-(10वीं), द्वितीय-पलक (10वीं), तृतीय- नेहा (10वीं) एवं पेंन्टिग में प्रथम-सलोनी (10वीं), एवं तृतीय- स्वाती (10वी)ं ने प्राप्त किया। तीनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त नैंन्सी, प्रियदर्शिनी एवं सलोनी को 28.02.2021 को तारामंडल, पटना में विज्ञान एवं प्रद्योेगिकी मंत्री सुमित कुमार ने राज्य के सभी जिलोें से आये प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को रू॰ 1000/- का चेक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को रू॰ 750/- एवं रू॰ 500/- , शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर बी॰ पी॰ मंडल काॅलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मधेपुरा के प्राचार्य प्रो॰ अरविन्द कुमार अमर ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए हाॅली क्राॅस स्कूल प्राचार्य डा॰ वन्दना कुमारी ने कहा कि विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग, राज्य सरकार एवं मधेपुरा इंजीनियरिंग, काॅलेज को धन्यवाद देते हुए कहा कि 9वीं सें 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विज्ञान को बढ़ावा देने, नूतन कल्पनाओं को आधार देकर छात्र समाज को एक नया आयाम दे सकते हैं। ऐसे आयोजन से छात्रों की रूचि विज्ञान और प्रद्योगिकी की ओर रूझान और मनोबल बढ़ता है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया एवं काॅलेज के प्राचार्य का आभार प्रकट किया।
(नि. सं.)
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में हाॅली क्राॅस स्कूल को उल्लेखनीय सफलता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2021
Rating:
No comments: