इंडियन पब्लिक स्कूल की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ़ वार्ड नं 06 में इंडियन पब्लिक स्कूल में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता इंडियन पब्लिक स्कूल के संचालक बिमल कुमार बिमल ने की. शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुमन देवी, सरपंच हीरा कामती, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बी. के. आर्यन, डॉ दीपनारायण, डॉ सुनील आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 

वहीं संचालक विमल कुमार ने बताया कि इस सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी कैंप लगाकर गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने को लेकर ग्राम चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में जनरल फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ के अलग-अलग काउंटर लगाकर क्षेत्र से आए मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया तथा नि:शुल्क दवा दिया गया. 

शिविर को सफल बनाने में डॉ राकेश रंजन, डॉ दीपक कुमार, डॉ सरोज कुमार, डॉ एस.एन. यादव, डॉ चांद, डॉक्टर संतोष कुमार यादव, डॉ नीरव निशांत, डॉ प्रमोद कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

इंडियन पब्लिक स्कूल की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंडियन पब्लिक स्कूल की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.