शिक्षा समिति के सदस्यों को कराया गया कर्तव्य का बोध

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के संसाधन केंद्र कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर संकुल में शिक्षा समिति के सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण सह विद्यालय विकास योजना निर्माण ई कंटेंट प्रशिक्षण दिया गया। 

इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक सह संकुल समन्वयक दिनेश कुमार जयसवाल के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं प्रधानाध्यापक को अपने दायित्व, कर्तव्य एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ने कहा कि कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत कामेश्वर महाविद्यालय परमानपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर शर्मा टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिया, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परमानपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआहा हरिजन टोला, प्राथमिक विद्यालय परमानपुर, प्राथमिक विद्यालय घोपा, एनपीएस रजक टोला बिशनपुर, एनपीएस गोट बरदाहा शर्मा टोला, एनपीएस  शर्मा टोला भतरंधा वार्ड नंबर 5 के विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य और प्रधानाध्यापक का उन्मुखीकरण किया जा रहा है। जिससे विद्यालयों का संचालन सही  तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण हो सके। 

कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव और सदस्य विद्यालय के मुख्य अंग होते हैं, अगर ये लोग विद्यालय के हर गतिविधि का सही ढंग से देखभाल करें और प्रधानाध्यापक तथा सहायक शिक्षक को भरपूर सहयोग दें तो सभी विद्यालय का पठन-पाठन एवं भौगोलिक स्थिति में बहुत जल्द सुधार होगा।

शिक्षा समिति के सदस्यों को कराया गया कर्तव्य का बोध शिक्षा समिति के सदस्यों को कराया गया कर्तव्य का बोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.