मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के ध्रुवपट्टी गांव को मुकदमा मुक्त गांव घोषित होने पर नुनु सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा बैंड-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ अभिनंदन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया.
इस दौरान नुनु सिंह व ग्रामीणों ने कार्तिक मंदिर पर प्रसाद चढ़ा कर प्रार्थना की, उसके बाद खुशी मनाते हुए मंदिर परिसर में आतिशबाजी चलाने के साथ ही गाजे बाजे के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गांव को मुकदमा मुक्त घोषित होने की बधाई दी. सभी ग्रामीणों ने पूरे गावों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने माला व गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया.
इस अवसर पर बबलू सिंह, सुशील सिंह, अजय सिंह, अशोक सिंह, शिव कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, कैलाश सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
ध्रुवपट्टी गांव मुकदमा मुक्त घोषित होने पर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2021
Rating:

No comments: