कुमारखंड थाना क्षेत्र के कुपाड़ी वार्ड नंबर 15 के परीक्षार्थी मिथिलेश कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि रविवार को 1:30 बजे के आसपास कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर अपनी वाइक बी.आर.50 के. 9002 जो बाइक मेरी माँ अनीता देवी के नाम से है, लेकर आये और बाइक को परीक्षा केन्द्र के वाहर लॉक कर सिपाही भर्ती परीक्षा देने चले गये. परीक्षा देकर 4:15 बजे परीक्षा केन्द्र से बाहर आने पर देखा कि मेरी बाइक गायब थी. परीक्षा केंद्र के आसपास काफी खोज किया लेकिन पता नहीं चला. आशंका है कि किसी अज्ञात बदमाश ने बाइक की चोरी की है.
उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि बदमाश को गिरफ्तार करते हुए बाइक को बरामद किया जाय.

No comments: