काश, हर गाँव ऐसा होता!: : मधेपुरा जिले का ध्रुवपट्टी पहला मुकदमा मुक्त गाँव घोषित

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के ध्रुवपट्टी गांव वार्ड नंबर 2 में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में ध्रुवपट्टी गांव को मुकदमा मुक्त (लिटीगेशन फ्री) गांव घोषित किया गया. 

वहीं एसडीओ नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, अंचलाधिकारी चंदन कुमार, श्रीनगर पंचायत के मुखिया जयनंदन यादव, प्रमुख पति दिनेश चंद्र यादव उर्फ फौजी, श्रम पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह, जीपीएस इंद्र भूषण सिंह, सात निश्चय जे.ई. नीरज कुमार जयसवाल आदि प्रखंड के कई कर्मी ध्रुवपट्टी गांव पहुंचकर एवं इस मोहल्ले के आम जनता के साथ एकजुट होकर ढोल-नगाड़े के साथ इस गांव के विभिन्न गलियों से गुजर कर मुकदमा मुक्त गांव होने की बधाई दी. 

ढोल-नगाड़े के साथ गुजर रहे अधिकारी को यहां के पुरुष और महिलाएं तथा बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने आम लोगों के बीच बताया कि मधेपुरा जिला में एकमात्र सौभाग्यशाली प्रखंड है जिसके पंचायत श्रीनगर का ध्रुवपट्टी गांव वार्ड नंबर 2 है. यहां के लोग सुदूर देहात गांव से रहने के बावजूद भी यहां के लोगों के लिए काबिल-ए-तारीफ है जो अब तक इस गाँव के सभी व्यक्ति भाईचारा बनाकर रह रहे हैं. इसकी वजह है एक भी मुकदमा प्रशासन के नजर में उजागर नहीं हुआ. इसी बात को लेकर प्रशासन द्वारा (लिटीगेशन फ्री) मुकदमा मुक्त गांव का दर्जा इस ध्रुवपट्टी गांव को मिला है. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस गांव की देखा-देखी आस-पड़ोस के गांव मोहल्ले के लोग भी करेंगे ताकि दूसरे गांव भी मुकदमा मुक्त दर्जे में आ सके और आदर्श गाँव चिन्हित हो सके. इस मौके पर यहां के ग्रामीण, श्रीनगर पंचायत के उप मुखिया विद्यानंद यादव, ग्राम कचहरी के पंच योगेंद्र ठाकुर, अनिल सिंह, सुशील सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, चंद्र मोहन प्रसाद, सिंह अजय, नुनू सिंह व कई ग्रामीण मौजूद थे.

काश, हर गाँव ऐसा होता!: : मधेपुरा जिले का ध्रुवपट्टी पहला मुकदमा मुक्त गाँव घोषित काश, हर गाँव ऐसा होता!: : मधेपुरा जिले का ध्रुवपट्टी पहला मुकदमा मुक्त गाँव घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.