46 वीं बिहार राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) ज़ोनल कबड्डी प्रतियोगिता मधेपुरा में आरम्भ

46 वीं बिहार राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) ज़ोनल कबड्डी प्रतियोगिता आज दिनांक 15 मार्च को उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मधुवन मधेपुरा के प्रांगण में दो दिवसीय प्रतियोगिता का देर रात्रि में उद्घाटन अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ज़िला संघ के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष जय कांत यादव, कबड्डी संघ उपाध्यक्ष सह माया विधा निकेतन चंद्रिका यादव, समाजसेवी डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डॉ बी बी प्रभाकर, शांतनु बुन्देला यादव, बी. आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मानव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। 

आए हुए अतिथियों का स्वागत गुलाब के फूल एवं शाल से मधुवन कबड्डी संध के अध्यक्ष मणीभूषण मंडल ने करते स्वागत सम्बोधन में कहा कि  कोरोना महामारी के उपरांत यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जिससे खुशी की अनुभूति  हो रही है। अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है खेल में अनुशासन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और अनुशासित होकर खेल खेलने से विजय प्राप्त होता है. अतः सभी खिलाड़ियों को अनुशासित होकर बेहतर खेल प्रदर्शन करना चाहिए. श्री शिव ने अभी का समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय रहा है. जहां अभी अभी कोरोना से थोड़ा बहुत राहत मिली है, सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार खेल एवं अन्य चीजों में छूट दी गई है. ऐसी विषम परिस्थिति में खेल का सफल आयोजन करना एक बड़ी बात है. मधेपुरा आए हुए तमाम खिलाड़ी सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अच्छा खेल का प्रदर्शन करें एवं राज्य एवं देश का रौशन होगा. 

पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला खेल के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं खेल से आपसी भाईचारे का संदेश समाज में पैदा होता है ग्रामीण इलाका इलाके में प्रतियोगिता आयोजित कर आज सिद्ध हो गया कि ग्रामीण इलाके में प्रतिभा की कमी नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष व राजद जिला अध्यक्ष जय कांत यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ आयोजन पूरी तरह मजबूत और तन्मयता के साथ करते हैं. कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इस वर्ष का यह पहला आयोजन है. करोना को लेकर सभी प्रकार के खेल बंद थे. खिलाड़ियों का मनोबल गिर रहा था लेकिन पुन: खेल का आयोजन होने से खिलाड़ियों में उत्साह है और उम्मीद करते हैं कि सभी खिलाड़ी सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अच्छा खेल प्रदर्शन करेंगे। शांतनु बुन्देला यादव ने आए हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

 कार्यक्रम का संचालन करते हुए जोनल प्रभारी सह जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने विस्तृत जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में जो विजेता होंगे वह सुपर लीग के लिए चयनित होंगे. कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जयसवाल एवं शिवाली कुमारी ने स्वागत गीत एवं कई देश भक्ति गीत पेश कर चार चांद लगा दिया. वहीं काजल अकैडमी के नन्हे-मुन्ने कलाकार ने बेहतर प्रदर्शन कर कार्यक्रम को और रंगीन कर दिए. पैड वादन पर संतोष की टीम ने भी देश भक्ति गीत से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस प्रतियोगिता में मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के बालक बालिका टीम ने भाग लिया.

मौके पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की क्रीडा उप सचिव शिवशंकर मिश्र कबड्डी संध के उपाध्यक्ष सुमित आनन्द, हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष प्रिंस गौतम, भाजपा के छात्र नेता सह माया के अध्यक्ष राहुल यादव, राजद खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विकास कुमार अकेला, हैंडबॉल के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, मधुवन पंचायत के मुखिया पवन कुमार, देवनारायण यादव, नीरज कुमार उर्फ पप्पू,कुंदन कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता  बोर्ड चेयरमैन मणीष कुमार के देखरेख में मैच सम्पन हो रहा है। रेफरी की भूमिका में प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, नीरज कुमार, रीतेश रंजन, मिथिलेश कुमार हैं. सचिव श्री कुमार ने बताया की सभी मैच लीग खेला गया. 

उद्घाटन मैच में पुरुष वर्ग में प्रथम मैच में मधेपुरा ने 50 अंक, कटिहार 37 अंक प्राप्त किए. दूसरे मैच में सहरसा 44अंक तथा पूर्णिया ने 24 अंक प्राप्त किए. तीसरे मैच में सहरसा 27 अंक, सुपौल 27 अंक प्राप्त किए. चौथे मैच में मधेपुरा 36 अंक, किशनगंज 08 अंक प्राप्त किए. छट्ठे मैच में कटिहार 34 अंक व किशनगंज ने 29 अंक प्राप्त किए. महिला वर्ग में पूर्णिया 29 अंक तथा सहरसा 21अंक प्राप्त किया. मैच देर रात्रि तक चलता रहा.

46 वीं बिहार राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) ज़ोनल कबड्डी प्रतियोगिता मधेपुरा में आरम्भ 46 वीं बिहार राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) ज़ोनल कबड्डी प्रतियोगिता मधेपुरा में आरम्भ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.