जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस बावत विशेष अभियान शुरू किया जा चुका है. उन्होंने सभी वाहन चालक एवं वाहन मालिकों को कागजात दुरुस्त रखने की हिदायत दी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने हिदायत दिया कि वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस समेत सभी कागज साथ रखना है. उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन जो बाजार में सड़क जाम का कारण बनेंगे और गलत रूप से पार्किंग किया हुआ खड़ा पाया जाएगा उन्हें उठाने के लिए टोइंग वैन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वाहन मालिक से ही इस संबंध में होने वाले खर्च की वसूली भी की जाएगी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना है, किसी भी सूरत में सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करना है. इस दौरान एमवीआई राकेश कुमार व अन्य मौजूद थे.
डीएम ने दिया था निर्देश, यत्र तत्र पार्किंग करें बंद
डीएम श्याम बिहारी मीणा द्वारा सड़कों पर यत्र-तत्र वाहन लगाने के फलस्वरुप जाम की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया था कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नए बस स्टैंड से ही बसों का परिचालन हो. डीएम ने कहा कि परिवहन विभाग पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करें. जहां भी गलत तरीके से वाहनों का ठहराव किया जा रहा है वहां वाहनों को जब्त कर फाइन किया जाए.
No comments: