मिली जानकारी के अनुसार मध्याह्न डीपीओ शिवशंकर मिस्त्री मौरा कवियाही पंचायत के जयपुरा स्थित मध्य विद्यालय का जांच कर मौरा खाप की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान जयपुरा वार्ड नं 2 में श्यामसुंदर यादव की पांच वर्षीया बच्ची सोनी कुमारी सड़क के किनारे खेल रही थी और अचानक स्कार्पियो के चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बच्ची को गाड़ी के ठोकर से जख्मी होते देख घटनास्थल से गाड़ी लेकर भाग रहे गाड़ी को ग्रामीणों ने घेर कर अपने कब्जे में ले लिया और घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, एस.आई. उमेश सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर लाश को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना ले आये. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
No comments: