2 मार्च से घैलाढ़ में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय मैदान में 2 मार्च से संतमत श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू होगा. सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी श्री गुरुनंदजी महाराज आ रहे हैं. 

जानकारी देते हुए आयोजन समिति के व्यवस्थापक रोशन यादव ने बताया कि 2 से 9 मार्च तक चलने वाले संतमत श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू दुर्गा उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक दिन प्रातः 6 बजे और दोपहर 2 बजे से भजन कीर्तन एवं स्तुति विनती का कार्यक्रम होगा. इसमें कुप्पाघाट भागलपुर से स्वामी श्री गुरुनन्दन जी महाराज का प्रवचन होगा साथ ही देश और प्रदेश की सुख शांति के लिए गुरुनन्दन जी महाराज का आशीर्वाद भी लेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि दूरदराज से आए हुए श्रोता के लिए रहने की भी व्यवस्था की जा रही है.

2 मार्च से घैलाढ़ में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू 2 मार्च से घैलाढ़ में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.