अस्पताल में मौके पर उपस्थित डॉ स्वागिनी कुमारी ने मीणा देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि सदन कुमार का प्राथमिक उपचार किया।
बताया जाता है कि बिहारीगंज थाना के मंजोरा निवासी सदन कुमार अपनी बहन मीना देवी को अपने निजी मोटरसाइकिल से बाबा विशु राउत पचरासी स्थान दूध चढ़ाने गई हुई थी वही से वापसी में लौआलगामन और बाबा विशु राउत स्थान के बीच मोटरसाइकिल पर से से गिर पड़ी जिससे उसके सर में गहरी चोट आई जिसको ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया जहाँ उसे मौजूद डॉ स्वांगिनी ने मृत्य घोषित कर दिया। वहीं सदन कुमार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की जांच की जहां परिजनों ने मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 27, 2021
Rating:


No comments: