LIC के विकास पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा

भारतीय जीवन बीमा मधेपुरा के विकास पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह के असामयिक निधन पर उनके जान्ने वाले स्तब्ध हैं. रविवार को उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे.

उनका घर सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के रहुआ मनी में था. उनके पिता जी राम पुकार बाबू उच्च विद्यालय के सम्मानित टीचर रहे थे. सरोज बाबू ने अपनी कर्मभूमि मधेपुरा को चुना.

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के तत्वावधान में आदित्य नर्सिंग होम उदाकिशुनगंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन ने की. उन्होंने कहा कि सरोज बाबू जिंदा दिल इंसान एवं कर्मयोगी थे. उनके जाने से जो रिक्तता उत्पन्न हुई है वह निकट भविष्य में भरा नहीं जा सकेगा. इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरोज बाबू के जाने से जो जिला सहित मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है वह निकट भविष्य में भरपाई होने की संभावना नहीं है. वह बहुत मिलनसार और जीवट इंसान थे. हर वक्त सुख दुख में साथ रहते थे. 

मौके पर डॉ डी.के. सिन्हा, पूजा भारती, डॉक्टर संतोष कुमार संत, डॉ ए.के. मिश्रा, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ संदीप कुमार सोनू, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ चंद्रभान सिंह, मुकुल भारती, प्रशांत कुमार, चितरंजन सिंह, अमिताभ कुमार, विजय जैन, विष्णु देव सिंह, राजेश कुमार सिंह, कुलकुल सिंह, प्रोफ़ेसर अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, बबलू सिंघानिया, सुमित कुमार, प्राचार्य प्रभास कुमार उर्फ पिंटू जी, पैक्स अध्यक्ष प्रीतम कुमार मंडल सहित अनेकों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

(नि. सं.)

LIC के विकास पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा LIC के विकास पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.