मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 9 निवासी अभिषेक कुमार पिता स्वर्गीय सतीश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार अहले सुबह लगभग 4:30 बजे जब किराने दुकान के पीछे घर में सो रहे थे तो दुकान से शुरू हुआ घर की छत पर जाकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी. निकलने का रास्ता भी दुकान से ही होकर था. ऐसे में किसी तरह दूसरे लोगों की सहायता से एवं दमकल कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन दमकल आते-आते एवं आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया जिससे लगभग 5 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने की वजह के बारे में उन्होंने बताया कि किस करण से आग लगी है यह कहना काफी मुश्किल है.

No comments: